निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

रहीम ने सागर की अपेक्षा पंक जल को धन्य क्यों कहा है?

रहीम ने इस पंक्ति में पंक जल यानी कीचड़ के पानी को समुद्र के पानी से ज्यादा बेहतर बताया है। कवि का मानना है कि समुद्र का खारा पानी कभी किसी की प्यास नहीं बुझा सकता, लेकिन कीचड़ के पानी से तमाम छोटे जीव अपने गले की प्यास बुझाते हैं। इस मायने में कीचड़ का पानी गंदा होने के बावजूद समुद्र के पानी से श्रेष्ठ है, जो कम से कम जीवों की प्यास बुझाकर अपने खास होने का बोध कराता है। विशाल समुद्र का पानी दिखने में भले ही कितना उदार हो, लेकन वो कभी किसी की प्यास नहीं बुझा सकता।


1